भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और मैदान पर रनों की बरसात कर दी। उनकी वजह से ही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बना दिया। मैच में अभिषेक ने तूफानी पारी खेलते ही शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बड़े कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं।
अभिषेक ने पावरप्ले में ही बना दिए 58 रन
अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद भी उन्होंने अंग्रेज गेंदबाजों की धुलाई जारी रखी। उनके आगे इंग्लैंड गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद अभिषेक ने सिर्फ 37 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक है। अभिषेक ने पावरप्ले में ही 58 रन बना लिए थे। वह भारत के लिए T20I मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए और उन्होंने यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। इससे पहले जायसवाल ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I मैच के पावरप्ले में 53 रन बनाए थे।
T20I मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
गिल को भी कर दिया पीछे
अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 54 गेंदों में 135 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के लगाए। इसी के साथ वह एक T20I मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने शुभमन गिल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। गिल ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों पारी खेली है। अब अभिषेक ने इस कीर्तिमान को पीछे कर दिया है।
T20I में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज:
भारत ने पावरप्ले में बनाया सर्वश्रेष्ठ स्कोर
भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही 95 रन बनाए, जो टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल मैच के पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले भारत ने साल 2021 में T20I मैच के पावरप्ले में 82 रन बनाए थे।
Comments