नगरीय निकाय चुनाव :  इन वादों के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र

नगरीय निकाय चुनाव : इन वादों के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। वहीं, अब नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी आज घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। कहा जा रहा है कि पार्टी ने प्रदेश भर से लोगों के आए सुझावों के आधार पर इसे तैयार किया है। बीजेपी का कहना है कि घोषणा पत्र शहर विकास के संकल्प का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा।

12 बजे जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र 

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी का घोषणा पत्र दोपहर 12 बजे जारी होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में घोषणा पत्र का विमोचन होगा। इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक सुनील सोनी सहित समिति के अन्य सदस्य भी शामिल रहेंगे। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए प्रदेश के जनता से सुझाव मांगे थे। इस पर जनता ने अलग-अलग माध्यम से अपना सुझाव दिए।

घोषणा पत्र को लेकर भाजपा को मिले सुझाव

शहरों का विकास कैसे हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्र के विकास के इस दस्तावेज में प्रदेशवासियों के महत्वपूर्ण सुझाव संकलित किए गए हैं। घोषणा पत्र समिति की ओर से जारी नंबर व्हाट्सएप नंबर 9111014400, ईमेल आईडी और क्यूआर स्कैनर से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए। आंकड़ों के मुताबिक, व्हाट्सएप से 1115, ई-मेल से 310 क्यूआर स्कैनर से 2086 सुझाव पूरे प्रदेश से प्राप्त हुए हैं। इस तरह कुल 3511 सुझाव मिले।

नगरीय निकाय चुनाव का मतदान 11 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 15 फरवरी को होगी। पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 17 फरवरी, दूसरे चरण का 20 फरवरी और तीसरे चरण का 23 फरवरी को होगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments