इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान,इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान,इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड वनडे सीरीज : इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर है, इस दौरे में दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड और इंडिया के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

England Oneday Series में रोहित हैं कप्तान 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी दी गई है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था, जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तानी दी गई है। जबकि शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल को टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है इसलिए उन्हें अभी उपकप्तान बनाया गया है।

इस सीरीज में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। यहीं नहीं इनके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी है जिनको टी20 टीम में तो मौका मिला है लेकिन वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गई है, जिसमें संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के साथ टी20 में बिना आउट हुए लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तिलक वर्मा को भी इस टीम में जगह नहीं दी गई है।

इनके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी फिरकी का जादू दिखाने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में मौका नहीं दिया गया है। चक्रवर्ती ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा दिए है, लेकिन वो वनडे टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम– 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, हर्षित राणा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments