बजट के बाद घरेलू शेयर बाजार सोमवार को जोरदार गिरावट के बाद थोड़ी रिकवरी के बावजूद लुढ़ककर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क, सेंसेक्स 319.22 की बड़ी गिरावट के साथ 77,186.74 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 50 भी 121.1 अंक फिसलकर कारोबार के आखिर में 23,361.05 के लेवल पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने के ऐलान और इन देशों द्वारा जवाबी शुल्क लगाने की कार्रवाई ने दुनियाभर के बाजारों में हलचल पैदा कर दिया है।
टॉप लूजर और टॉप गेनर वाले स्टॉक्स
कारोबार के आखिर में शेयर बाजार के बंद होने तक, सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी इंडिया, भारती एयरटेल, ज़ोमैटो टॉप स्टॉक्स के तौर पर उभरे। जबकि, टॉप लूजर के तौर पर यानी शीर्ष नुकसान वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आईटीसी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टूब्रो शामिल थे। निफ्टी 50 के टॉप 5 गेनर स्टॉक्स में बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो और बजाज फिनसर्व रहे, जबकि टॉप गेनर के तौर पर लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया और बीईएल शामिल थे।
इंटरनेशनल मार्केट में आज का रुझान
सोमवार के कारोबार में ग्लोबल शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रमुख अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाए जाने की चिंता बढ़ गई है। फ्रांस का CAC 40 शुरुआती कारोबार में 1.6% गिरकर 7,826.14 पर आ गया, जबकि जर्मनी का DAX 1.5% गिरकर 21,395.31 पर आ गया। AP की खबर के मुताबिक, ब्रिटेन का FTSE 100 1.3% गिरकर 8,565.00 पर आ गया। अमेरिकी शेयरों में गिरावट की संभावना है, क्योंकि डॉव फ्यूचर्स 1.2% गिरकर 44,152.00 पर आ गया। S&P 500 फ्यूचर्स 1.5% गिरकर 5,977.25 पर आ गया।
जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 2.7% गिरकर 38,520.09 पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 1.8% गिरकर 8,379.40 पर आ गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.5% गिरकर 2,453.95 पर आ गया। हांगकांग का हैंग सेंग 0.1% से भी कम गिरकर 20,217.26 पर आ गया, जबकि शंघाई में छुट्टी के कारण कारोबार बंद था। विश्लेषकों ने कहा कि एशियाई बाजार संभावित व्यापार युद्ध के बढ़ने से होने वाली अस्थिरता के लिए तैयार हैं।
Comments