अश्लील गाली गुप्तार कर हमला कर गंभीर चोट पहुचाने के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार

अश्लील गाली गुप्तार कर हमला कर गंभीर चोट पहुचाने के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा  : 03.11.2024 को प्रार्थी पवन साहू पिता खेलू साहू उम्र 21 साल वार्ड 1 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा ने आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.11.2024 को दोपहर करीबन 2.00 बजे गुप्ता किराना दुकान के पास 5-6 लोग खड़े थे उसी समय सुभम वर्मा, मोनू साहू व 02 अन्य आये और मेरे साथी के कालर को पकडकर जबरदस्ती अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया उसी समय अरुण यादव तथा मित्र पंकज साहू तथा राकेश, पिंटू के द्वारा छुडाने का कोसिस करने पर योगेश साहू द्वारा चाकू से अरुण यादव को मारा गया, जिससे अरूण यादव के पिठ में चोट लगा, जिसे ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल साजा में लाकर भर्ती किये डा. साहब द्वारा रिफर करने पर बेमेतरा ले गये फिर बेमेतरा से अस्पताल से रिफर करने पर मेकाहारा हस्पिटल रायपुर में भर्ती कर ईलाज चल रहा है कि रिपोर्ट पर थाना साजा में आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 296, 351 (3), 115 (2), 3(5)बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेरला विनय कुमार के मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा  एवं स्टॉफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

प्रकरण में विवेचना दौरान मुर्तजरर का ईलाज संबधित दस्तावेज प्राप्त होने पर डाँक्टर साहब द्वारा ईलाज संबंधी दस्तावेज का क्युरी कराया गया क्युरी रिपोर्ट में गंभीर चोट व मृत्यु होना संभावित होना लेख किये है। प्रकरण में धारा 109 बीएनएस जोडी गई हैं। प्रकरण में  आरोपी 1. सुभम वर्मा पिता स्व. कृष्णा वर्मा उम्र 19 साल साकिन साजा थाना साजा, 2. ओमप्रकाश साहू ऊर्फ मोनू साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 23 साल साकिन भरतपुर थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 03.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में फरार अन्य दो आरोपीगणो की पतातलाश जारी हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि बनवाली राम सोनकर, प्रधान आरक्षक नयनदास रात्रे, विजेन्द्र सिंह, आरक्षक अमित सिंह, राजू यादव, महिला आरक्षक सरला भारती एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments