January 2025 में गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा,जानिए किस कंपनी ने बेची कितनी गाड़ियां

January 2025 में गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा,जानिए किस कंपनी ने बेची कितनी गाड़ियां

 नई दिल्ली :  जनवरी 2025 कुछ ऑटोमेकर के लिए अच्छा तो कुछ के लिए काफी खराब रहा। इस महीने जहां महिंद्रा की गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है, जो वहीं टाटा मोटर्स की व्हीकल की बिक्री में डिग्रोथ देखने के लिए मिला है। साथ ही किआ इंडिया की गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। कुछ ऐसा ही हाल बाकि ऑटोमेकर्स का है। आइए जानते हैं कि किस ऑटोमेकर की जनवरी 20225 में कितनी बिक्री हुई है।

Mahindra Auto January 2025 car sales

जनवरी 2025 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियां खूब बिकी है। जनवरी 20225 में कंपनी की कुल 85,432 गाड़ियां बिकी है, जो पिछले साल जनवरी 2024 के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा है। महिंद्रा ने जनवरी 2024 में 50,659 SUV गाड़ियों की बिक्री की है, जो पिछले साल से 18 प्रतिशत ज्यादा है।

Tata Motors January 2025 car sales

टाटा मोटर्स को जनवरी 2025 में 7 प्रतिशत की सालाना डिग्रोथ मिली है। पिछले महीने ने कंपनी ने घरेलू बाजार में 78,159 गाड़ियां बेची, यह आंकड़ा जनवरी 2024 में 84,276 गाड़ियां का था। जनवरी 2025 में कंपनी के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिला है।

Maruti Suzuki January 2025 car sales

भारत में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली ऑटोमेकर मारुति सुजुकी ने साल 2025 की शुरुआत काफी बेहतरीन रही है। कंपनी ने जनवरी 2025 में 2,12,251 गाड़ियों की बिक्री की है, गाड़ियों की बिक्री यह संख्या जनवरी 2024 में 1,99,364 यूनिट थी। मारुति सुजुकी ने न केवल सबसे ज़्यादा मासिक बिक्री दर्ज की बल्कि सालाना आधार पर भी बढ़ोतरी हुई है।

Hyundai January 2025 car sales

Hyundai Motor India ने जनवरी 2025 में कुल 65,603 गाड़ियों की बिक्री की है। हुंडई ने घरेलू बाजार में 54,003 गाड़ियों की बिक्री की है और 11,600 गाड़ियों का निर्यात किया है। जनवरी 2025 में हुंडई की सालाना आधार पर गाड़ियों की बिक्री में 14.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है और मासिक आधार पर गाड़ियों की बिक्री में 55.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Kia India January 2025 car sales

जनवरी 2025 में Kia India ने 25,025 गाड़ियों की बिक्री के साथ साल का शुरुआत काफी शानदार तरीके से किया है। पिछले साल यानी जनवरी 2024 में किआ इंडिया की 23,769 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जनवरी 2025 में किआ की सालाना आधार पर गाड़ियों की बिक्री में 5 प्रतिशत की ज्यादा की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है।

JSW MG January 2025 car sales

जनवरी 2025 में JSW MG मोटर इंडिया ने सालाना आधार पर गाड़ियों की बिक्री में 256 प्रतिशत की वृद्धि की है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस बिक्री में 70 फीसदी गाड़ियां इलेक्ट्रिक कारें हैं। कंपनी ने मासिक आधार पर गाड़ियों की बिक्री में 40 प्रतिशत की गिरावट देखने के लिए मिली है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments