बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी के पदाधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी के पदाधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

आरंग :  चुनावी माहौल के बीच रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज आरंग में भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें प्रमुख मार्गों पर भाजपा के झंडे नहीं दिखाई दिए तो उनकी नाराजगी साफ नजर आई. बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी के पदाधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और चुनाव में गंभीरता से कार्य करने की नसीहत दी.

बृजमोहन अग्रवाल ने इस मौके पर मंडल अध्यक्ष समेत सभी जिम्मेदार नेताओं को कड़ी चेतावनी दी, साथ ही चुनावी तैयारी में सुधार की आवश्यकता जताई. उन्होंने भाजपा के मंडल प्रमुखों को चुनाव में अधिक सक्रियता दिखाने और कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बनाने का निर्देश दिया. वहीं भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के परिचय के दौरान कई वार्ड के चुनाव संचालक और चुनाव प्रभारी नदारद रहे जिस पर भी सांसद बृजमोहन अग्रवाल खासे नाराज दिखे.

राज्य गठन के बाद से आरंग नगर पालिका में भाजपा के अध्यक्ष नहीं बन पाने से भी इस बार पार्टी के कार्यकर्ता दबाव में दिख रहे हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने पदाधिकारियों को हवा हवाई बातों को छोड़कर जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने की सलाह दी. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता अपने वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के निष्क्रिय होने और कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. आपको बता दें कि इस बार भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए डॉ. संदीप जैन को अपना प्रत्याशी बनाया है.

चुनाव को महज एक हफ्ते बचे हुए हैं. ऐसे में आरंग में भाजपा की तैयारियों से नाराज बृजमोहन अग्रवाल के लिए पार्टी के कार्यकर्ता को एकजुट करने और सभी वार्डों में सामंजस्य बैठाना कठिन चुनौती दिख रही है. पार्टी में टिकट वितरण को लेकर भी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. बिना सर्वे टिकट देने पर पार्टी से नाराज कई कार्यकर्ता चुनाव से अपनी दूरी बना रहे है. वहीं कुछ कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा का समीकरण बिगाड़ रहे है. केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बाद भी आरंग नगरीय निकाय में फिलहाल भाजपा पिछड़ती नजर आ रही है. अब देखने वाली बात है कि प्रदेश में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले सांसद बृजमोहन अग्रवाल आरंग में भाजपा के इतिहास को बदल पाते है या नहीं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments