महाकुंभ से लौट रही अर्टिगा कार बनी आग का गोला,श्रद्धालुओं ने कूदकर बचाई जान

महाकुंभ से लौट रही अर्टिगा कार बनी आग का गोला,श्रद्धालुओं ने कूदकर बचाई जान

महोबा :  महोबा में महाकुंभ से लौट रही अर्टिगा कार आग का गोला बन गई। कार का पहिया बदलते समय सीएनजी सिलेंडर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि कार में सवार दोनों श्रद्धालुओं ने कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड पहुंची तब कहीं जाकर कार में लगी आग को बुझाया जा सका लेकिन तक तक कार पूरी तक जल चुकी थी। आपको बता दें कि घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के सूपा मार्ग पर घटित हुई है। बताया जाता है कि हरियाणा प्रदेश के गुड़गांव निवासी राहुल कुमार अपने साथी विकास कुमार के साथ अर्टिगा कार से प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान कर वापस विंध्याचल होते हुए लौट रहे थे। मगर श्रीनगर-सूपा मार्ग बिलखी गांव के पास अचानक कार का पहिया पंचर हो गया।

ऐसे में कार खड़ी कर कार चला रहे विकास स्टेफनी बदलने लगा। जिसके बाद जैसे ही कार में दोनों बैठे और कार स्टार्ट की अचानक सीएनजी सिलेंडर से धुआं उठने लगा इससे पहले दोनों कुछ समझ आते धुआं आग में तब्दील हो गया। और देखते ही देखते सिलेंडर में लगी आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिए। गनीमत रही कि कार में सवार दोनों श्रद्धालुओं ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा होते देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सुचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थीं इस दौरान हाइवे में तकरीबन एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। थाना प्रभारी अवधेश मिश्रा ने बताया हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments