खेत में काम कर रही महिला के साथ 2 लोगों ने की बेरहमी से मारपीट

खेत में काम कर रही महिला के साथ 2 लोगों ने की बेरहमी से मारपीट

गुना  : मध्य प्रदेश के गुना में खेत में काम कर रही महिला के साथ 2 लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी. दरअसल, वह खेत में मवेशियों के लिए चारा काट रही थी, तभी पास के खेत में आवारा जानवर फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे. जिससे नाराज होकर महिला को उन्होंने जमकर पीटा. यह घटना गढ़ला उजारी गांव की है. बताया जा रहा है कि पास के खेत के मालिक ने पहले पूनम प्रजापति के साथ गाली-गलौज की. जब उसने विरोध किया तो मालिक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्होंने महिला को इतना पीटा की उसका सिर फट गया।

वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने महिला को इलाज के लिए बमौरी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि सिर के अलावा शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. महिला का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि पीड़िता का पति गंभीर बीमारी से ग्रसित है. वह चलने-फिरने और काम करने में असमर्थ हैं. ऐसे में घर और खेत की पूरी जिम्मेदारी पूनम के कंधों पर ही है. इधर, पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments