वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से गांजा तस्करी करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से गांजा तस्करी करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

जशपुर :  नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से गांजा तस्करी करते एमपी के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से कुल 45 लाख का गांजा जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार 2 फरवरी को कुनकुरी पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे में वाहन चेकिंग की जा रही थी, कि तभी एक मोटर साइकल के पीछे एक बड़ा सा बंडल नुमा कंबल बांध कर रखा गया था, जो देखने में फेरी वाला जैसे लग रहा था, पुलिस को संदेह होने पर मोटर साइकल चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जितेंद्र सिंह भोपाल मध्यप्रदेश का होना बताया, व चतरा झारखंड जाने की बात कही। मोटर साइकल में बंधे सामान के बारे में पूछा गया, तो वह घबराकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जब मोटर साइकल में बंधे सामान की तलाशी ली गई तो उसमे टीन के डब्बे में भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा 24 पैकेट मिला, जिसका वजन 53 किलो था, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 19 लाख के लगभग है। पुलिस को आरोपी जितेंद्र ने बताया कि उसके साथ एक और व्यक्ति भवानी सिंह भी मोटर साइकल से गांजा लेकर आ रहा है, व नारायणपुर की ओर गया है।

थाना नारायणपुर को सूचित कर दूसरे आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। नारायणपुर पुलिस द्वारा रानिकोंबो में नाकेबंदी कर वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही थी कि तभी बनकोम्बो की ओर से संदिग्ध काले रंग का मोटर साइकल आता दिखाई दिया, जिसके पीछे सीट पर कंबल का गट्टा बंधा हुआ था, जो कि पुलिस को देखकर वापस भागने लगा, जिसे नारायणपुर पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर कब्जे में लिया गया। संदिग्ध से पूछताछ पर अपना नाम भवानी पवार देवास (मध्यप्रदेश) का होना बताया. मोटर साइकल में बंधे सामान की तलाशी लेने पर उसमें टीन के ट्रे नुमा सांचे में भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ 30 मादक पदार्थ गांजा का पैकेट मिला, जिसका वजन 73 किलो है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 26 लाख रुपए के करीब है। इस प्रकार पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से 54 पैकेट लगभग 45 लाख रु का 01 क्विंटल 26 किलो गांजा को जब्त कर लिया गया है साथ ही तस्करी में उपयोग किया गया दो मोटर साइकल को भी जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि दस दिन पहले मुखबिर की सूचना पर जशपुर पुलिस द्वारा तपकरा थाने क्षेत्र में ओडिशा से कार में गांजा लेकर आ रहे तस्करों से एक क्विंटल गांजा जब्त किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने में जशपुर पुलिस के द्वारा चार प्रकरणों में ढाई क्विंटल गांजा पकड़ा गया है। नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस ने अभियान छेड़ा है। मुखबिरी तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments