मासिक दुर्गा अष्टमी इस माह कब है? आइए जानते है...

मासिक दुर्गा अष्टमी इस माह कब है? आइए जानते है...

हिंदू धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का दिन बहुत खास माना गया है। हर माह की शुक्ल पक्ष अष्टमी की तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी होती है। मासिक दुर्गाष्टमी का दिन मां दुर्गा को समर्पित है। इस दिन जगत जननी आदि शक्ति मां दुर्गा का पूजा-पाठ किया जाता है, साथ ही व्रत भी रखा जाता है। ऐसे में आइए जानते है कि मासिक दुर्गा अष्टमी इस माह कब है?

हिंदू धर्म में माना गया है कि जो भी मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा का पूजन और व्रत करता है, उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन व्रत और पूजन करने वालों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा बरसती है। साथ ही मां की कृपा से उनके घर सुख-समृद्धि बनी रहती है। कभी धन से जुड़ी परेशानी नहीं आती, जातक के रुके हुए कार्य पूरे हो जाते हैं। लोगों को इस माह की मासिक दुर्गाष्टमी के व्रत को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है, कि आखिर कब है दुर्गाष्टमी?

कब है दुर्गाष्टमी?

हिंदू पंचांग की मानें तो माघ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 5 फरवरी के रात 2.30 बजे शुरू होगी और 6 फरवरी की देर रात 12.35 मिनट पर खत्म होगी। चूंकि अब हिंदू धर्म उदयातिथि को मान्यता दी जाती है। इस कारण दुर्गाष्टमी, 6 फरवरी को मनाई जाएगी।

दुर्गाष्टमी की पूजा विधि

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन जातक को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ कपड़े पहनने चाहिए। फिर पूजा स्थान को साफ करके मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें और फिर माता को लाल रंग के वस्त्र से ढक दें। इसके बाद मां दुर्गा को गंगाजल से स्नान कराएं। फिर उन्हें चंदन, रोली, सिंदूर और फूल आदि चढ़ाएं। फिर माता रानी को फल और मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद मां दुर्गा के विभिन्न मंत्रों का जाप करें और दुर्गा स्तुति का पाठ करें। अंत में मां दुर्गा की आरती करें। फिर कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें दान भी दें।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments