छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त,अगले डीजीपी कौन होंगे..आइए जानते हैं

छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त,अगले डीजीपी कौन होंगे..आइए जानते हैं

रायपुर :   छ्त्तीसगढ़ के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)  अशोक जुनेजा का कार्यकाल आज 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. इनके बाद प्रदेश के अगले डीजीपी कौन होंगे फिलहाल इसे लेकर आदेश जारी नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि आज शाम तक डीजीपी का नाम फाइनल हो सकता है. तीन सीनियर अफसर इस पद के दावेदार हैं. 

इन्हें मिल सकता है प्रभार

डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)  अशोक जुनेजा को पहले दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है. लेकिन इस बारे में अब तक किसी भी तरह का आदेश जारी नहीं हुआ है. आज 3 फरवरी को उनका कार्यकाल भी पूरा हो रहा है.

पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति में समीकरण बदलेंगे क्योकि अब जीपी सिंह की भी सेवाओं में वापसी हो गई है.

डीजीपी के पद के लिए प्रदेश के तीन सानियर आईपीएस अफसरों के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को कार्यवाहक DGP का प्रभार मिल सकता है .

इन नामों को भेजा गया है

राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम भेजे हैं. UPSC को पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नामों का पैनल भेजा गया है. अरुण देव गौतम को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments