कवर्धा हिंदू राष्ट्र प्रणेता तथा सनातन धर्म के सर्वोच्च सर्वमान्य एवं सार्वभौम धर्मगुरु ऋग्वेदीय पूर्वमनाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित श्रीमद् जगतगुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग का हिंदू राष्ट्र अभियान के अंतर्गत दिनांक 12 से 15 फरवरी सन 2025 तक कवर्धा की पावन धारा में मंगलमय प्रवास होने जा रहा है।
आदित्यवाहिनी के जिला अध्यक्ष आशीष दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 12 फरवरी को पूज्यपाद का नगर में शुभागमन सायं 4:00 बजे होगा जहां उनका सनातन परंपरा के साथ स्वागत करते हुए उन्हें अभिनंदनपूर्वक यूनियन चौक स्थित निज निवास लाया जाएगा।
इस पावन अवसर पर दिनांक 13 एवं 14 फरवरी सन 2025 को स्थानीय सरदार पटेल मैदान में 3:30 बजे से धर्मसभा का मंगलमय आयोजन होगा। जहां पूज्यपाद श्रीमद् जगतगुरु शङ्कराचार्य जी महाभाग के मुखारविंद से एवं उनकी अमृतमयी वाणी में धार्मिक, आध्यात्मिक एवं राष्ट्रभक्ति पर आधारित धर्मोपदेश श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा । इसी प्रकार 13 से 15 फरवरी तक प्रातः 11:00 बजे यूनियन चौक स्थित निवास प्रांगण में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी,दर्शन, दीक्षा एवं पादुका पूजन का कार्यक्रम होगा जहां धर्म, अध्यात्म एवं राष्ट्ररक्षा से संबंधित श्रद्धालुओं की जिज्ञासाओं का समाधान पूज्यपाद के द्वारा किया जावेगा।
15 तारीख को सायं 4:00 बजे जगतगुरु शङ्कराचार्य जी ग्राम मड़मड़ा पांडातराई के लिए प्रस्थान करेंगे जहां 16 फरवरी को उनकी धर्म सभा होगी उसके बाद 17 फरवरी को शाम 4:00 बजे ग्राम कोलेगांव के लिए प्रस्थान करेंगे जहां 18 एवं 19 फरवरी को धर्म सभा का आयोजन होगा तत्पश्चात 19 फरवरी को ही शाम के समय में आगे प्रस्थान करेंगे।
उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों के प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष मारुतिशरण शर्मा तथा आदित्यवाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश नंदन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में व्यापक तैयारियां की जा रही है तथा संपूर्ण जिले में पोस्टर, फ्लेक्स, बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है घर-घर आमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है उल्लेखनीय है कि विगत लगभग 9 वर्षों के पश्चात पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद् जगतगुरु शङ्कराचार्य महाभाग का कवर्धा मैं शुभागमन हो रहा है। लंबे अंतराल के उपरांत उनके कवर्धा आगमन को लेकर सनातन धर्मवलंबियों में अत्यंत उत्साह का वातावरण है तथा वे उनके दर्शन, दीक्षा, पादुका पूजन एवं धर्मोपदेश के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने के लिए प्रतीक्षारत हैं।
इस संपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण गुप्ता, कमलकांत रुसिया, लोकेश त्रिपाठी, भोला तिवारी, सहित सुरेश गुप्ता, शिव अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष मोनू सिंह ठाकुर, कोमल सिंह ठाकुर प्रोफेसर बृजभूषण वर्मा, कुलेश्वर सिंह राजपूत, संतोष सिंह, नंदू सिंह, अंकुश विश्वकर्मा, सार्थक श्रीवास्तव सहित पीठ परिषद आदित्यवाहिनी एवं आनंदवाहिनी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण सक्रिय रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
आदित्यवाहिनी ने समस्त सनातन धर्मावलंबियों से अपील की है कि वे अपने लौकिक और पारलौकिक उत्कर्ष के लिए अपने इष्ट मित्रों सहित सपरिवार अवश्य सम्मिलित हों।
Comments