डौण्डी लोहारा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्री एस एल गंधर्व व डी सी खड़कवाल उपस्थित थे श्री गंधर्व ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षुओ को बतलाया के फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे सामान्यतः हाथी पांव के नाम से जाना जाता है हाथी पांव मच्छर के काटने से फैलता है और इसके लक्षण काटे जाने के 10 से 15 साल बाद भी दिखते हैं आजतक इसका कोई इलाज नहीं है व सामान्यतः इस बिमारी कोई लक्षण दिखाई नहीं देते बस पैरों व हाथों में सुजन और जननांगों के आसपास दर्द या सूजन दिखाई देता है श्री गंधर्व जी ने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है यह सामान्य मच्छर के द्वारा संक्रमित व्यक्ति को काटने से मच्छरो में फैला है संक्रमित मच्छर स्वस्थ व्यक्ति को काटकर संक्रमित कर देते हैं इसके लिए इससे बचाव के लिए यदि व्यक्ति अपने घरों में व आसपास की सफाई रखें मच्छरदानी का प्रयोग करें शान द्वारा प्रदत्त एमडीए की दवा साल में एक बार लें ले तो फाइलेरिया रोग नहीं होता इस गोली को 2 साल से कम उम्र के बच्चों गर्भवती महिलाओं गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को यह दवाइयां नहीं खानी चाहिए यह दवाइयां दो से 5 साल के बच्चों को एक गोली 6 से 14 साल के बच्चों को दो गोलियां तथा 15 साल से तथा उससे बड़े वयस्कों को तीन गोलियां खानी चाहिए 10 से 14 फरवरी तक बूथों पर आंगनबाड़ी व स्कूलों में और 15 से 25 फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आपके घर आकर फाइलेरिया से बचाव की दवाइयां खिलाएंगे नगर सभी लोगों से प्रशिक्षकों ने अपील की है कि जब यह दवाइयां स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा आपको दिया जाए तो यह जरूर जरूर खाएं शासन के योजना के तहत छत्तीसगढ़ से 2030 तक फाइलेरिया मुक्त करने की योजना है और इससे इसके लिए आपसे अपील की जाती है कि स्वास्थ्य कार्मियों द्वारा इस फाइलेरिया रोग से रोकथाम नियंत्रण में अपना सहयोग प्रदान करें.
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक ऐस एल गंधर्व क्या अतिरिक्त डीसी खड़कवाल बीएमओ डॉक्टर विनोद चौरका नए प्रशिक्षण दिया एवं डौंडी लोहारा विकासखंड के तहत समस्त ग्रामों में कार्यरत स्कूल के शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.
Comments