डौंडीलोहारा:आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नगर पंचायत की विशेष टीम ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के साथ वार्डों के प्रमुख स्थानों पर जाकर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी और जागरूक किया। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना और लोकतंत्र को सशक्त बनाना है। टीम ने ईवीएम मशीन का डेमो देते हुए मतदाताओं को बताया कि किस प्रकार वे निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। नगर पंचायत के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अपने मतदान अधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाएं। इस दौरान कई नागरिकों ने अभियान की सराहना की और मतदान के प्रति अपनी जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।
नगर पंचायत द्वारा यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा, ताकि प्रत्येक मतदाता तक जागरूकता का संदेश पहुँच सके।
उक्त विशेष टीम में शिक्षक छगन बंसोर, लिखमीचंद शार्वा एवं नगर पंचायत से रामगुलाल सिन्हा, नरेंद्र कुमार ठाकुर, महेंद्र कुमार बघेल, गोविंद लाल ऊईके, जितेंद्र श्रीवास्तव, आदि शामिल है।
Comments