कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न,8 फरवरी को आएंगे नतीजे

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न,8 फरवरी को आएंगे नतीजे

दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग संपन्न हो चुकी है। इस चुनाव में 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत थे। दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला हुआ। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम शाम 6 बजे तक चली। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए थे।

लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया था और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। दिल्ली सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर तीसरे कार्यकाल पर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद लगाए हुए है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments