रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो बीती रात से तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल ये वीडियो रशियन युवती का है, जो बीच सड़क पर हंगामा करते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि देर रात युवती ने कार चलाते हुए बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल हादसे से घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय रशियन युवती कार चला रही थी और युवक युवती की गोद में बैठा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही रशियन युवती ने सड़क पर ही जमकर हंगामा मचाया और मौजूद पुलिसकर्मियों से भी झुमाझटकी तक कर दी जिसका वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं नशे में धुत रशियन युवती ने थाने पहुंचकर भी जमकर हंगामा मचाया। वहीं, कार के सामने लोक अभियोजक और सरकारी वकील लिखा हुआ है और कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर भावेश आचार्य आरोपी युवक का नाम सामने आया है।
वहीं, हादसे में एक्टिवा सवार तीनों युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हुए हैं, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के स्वजनों के मुताबिक तीनों युवक एक शादी हॉल से फोटोग्राफी का काम खत्म करके घर जा रहे थे, तभी सामने से आई तेज रफ्तार इंडिगो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए और उछलकर ऐक्टिवा फुटपाथ पर जा गिरी। फिलहाल हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण इस मामले पर तेलीबांधा थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
Comments