सोने की कीमत ने रचा नया इतिहास,जानिए लेटेस्ट रेट

सोने की कीमत ने रचा नया इतिहास,जानिए लेटेस्ट रेट

सर्राफा बाजार के लिए बेहद उथल-पुथल भरा साबित हो रहा है. सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं, जबकि चांदी भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई है. इस तेजी के चलते आम उपभोक्ताओं के लिए सोना-चांदी खरीदना मुश्किल हो गया है. बाजार में ग्राहकों की आवाजाही कम हो रही है, जिससे व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

सोने की कीमत ने रचा नया इतिहास

पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल देखा गया. यह 83,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 84,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 87,138 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. 22 कैरेट सोने की कीमत भी बढ़कर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 18 कैरेट सोना 66,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है.

चांदी के दामों में भी रिकॉर्ड तेजी

चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिला है. पटना के सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 98,880 रुपये प्रति किलो हो गई है. पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी बढ़कर 89,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी बढ़ा

पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. आज 22 कैरेट पुराने सोने का एक्सचेंज रेट 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि 18 कैरेट के पुराने आभूषणों का दाम 65,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.

होली से पहले सोना छू सकता है 90 हजार का आंकड़ा

सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं. मौजूदा बढ़ोतरी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि होली से पहले सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है. निवेशकों के लिए यह स्थिति फायदेमंद साबित हो रही है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments