परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए पुरी ताकत झोंक रहे हैं। छुरा नगर पंचायत में एक दिन पहले कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए रैली निकाली तो वहीं दुसरे दिन बीजेपी सांसद रुप कुमारी चौधरी एवं विधायक रोहित साहू छुरा नगर पहुंचे जहां उन्होंने वार्ड क्रमांक 5-6 में रैली निकाल कर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के नगर पंचायत प्रत्याशी लुकेश्वरी निषाद एवं पार्षद प्रत्याशी सुजल कोठरी के पक्ष में वोट करने की अपील की। वहीं नगर के विकास का पुरा भरोसा दिलाते हुए मतदाताओं को आश्वस्त किया।
फिलहाल दोनों ही राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अपने अपने घोषणापत्र जनता के बीच गिना रहे हैं। अब आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि यहां की जनता नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज किसके सर पहनाएगी। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments