विनर्स वैली हायर सेकेंडरी स्कूल  31 मार्च को हो जाएगा बंद..

विनर्स वैली हायर सेकेंडरी स्कूल 31 मार्च को हो जाएगा बंद..

बिलासपुर  : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अहम खबर सामने आई है. ज़िले के कई इलाकों में अब मासूम नौनिहालों के ऊपर पढ़ाई का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही कई बच्चों के पालकों को भी बड़ा झटका लगा है. दरअसल, विनर्स वैली हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन ने अचानक घोषणा किया है कि 31 मार्च 2025 के बाद स्कूल स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. बिलासपुर, जरहाभाठा और ओमनगर के इलाकों में हैं. इस फैसले से 300 से ज़्यादा छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे जिनमें 90 से ज़्यादा RTE के बच्चे शामिल हैं. पालकों ने इस फैसले पर गहरी चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि इन बच्चों की शिक्षा बाधित न हो.

कैसे मिली ये खबर ?

साथ ही बच्चों के माता-पिता का कहना है कि उन्हें किसी दूसरे विद्यालय में RTE के तहत दाखिला दिलाने की व्यवस्था की जाए. बता दें कि जरहाभाठा, ओमनगर और आसपास के इलाकों में अभिभावकों के बीच तब हलचल मच गई जब WhatsApp Group ग्रुप के जरिए पालकों को सूचना मिली कि विनर्स वैली हायर सेकेंडरी स्कूल 31 मार्च के बाद हमेशा के लिए बंद हो जाएगा. अचानक आई इस खबर से सैकड़ों छात्रों का भविष्य अनिश्चितता में आ गया.

खासकर वे बच्चे जो RTE योजना के तहत इस स्कूल में शिक्षा हासिल कर रहे थे. पालकों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को एकाएक स्कूल से बाहर करने से इन बच्चों के भविष्य का क्या होगा? उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इन बच्चों को जल्द से जल्द किसी अन्य विद्यालय में भेजा जाए ताकि उनकी पढ़ाई जारी रह सके.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments