छात्राएं सीख रहीं कराते का प्रशिक्षण

छात्राएं सीख रहीं कराते का प्रशिक्षण

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा  : शासन के द्वारा बच्चियों को  रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत 30 दिनों का सभी विद्यालय के छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रशिक्षण के तहत नगर के शासकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं भी प्रशिक्षण ले रहे हैं। कराते मास्टर मिथलेश सिन्हा प्रतिदिन उन्हें आधे घंटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसमें सर्वप्रथम छात्राओं की शारीरिक क्षमता को बढ़ाने, मजबूती देने के लिए उन्हें वार्म अप, बॉडी स्ट्रेचिंग आदि का अभ्यास कराया जाता है। उसके बाद उन्हें अपर किक, लोवर किक, मिडिल किक, अपर अटैक, मिडिल अटैक, लोवर अटैक के साथ डिफेंस का भी पूरा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिला भारोत्तोलन संघ छत्तीसगढ़ के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश छुरा विकासखंड के समस्त पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर दिया जा रहा है, इसके निर्देशन हेतु भारोत्तोलन संघ के जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में हीरालाल साहू,शीतल ध्रुव,अश्वनी ध्रुव,गणेश यादव,पोखन ठाकुर, लुकेश्वर साहू,दीपक ठाकुर,हरीश नेताम, लैमिन एवं अन्य कराटे प्रशिक्षण निरंतर लगे हुए हैं। 

बाल पिन, जुड़ा पिन से भी स्वयं की करें रक्षा,इसके अतिरिक्त छात्राओं के पास मौजूद वस्तुओं से ही उन्हें आत्मरक्षा करना सिखाया जा रहा है। इसके तहत पेन, पेंसिल, बाल पे लगाने वाले जुड़ा पिन, सेफ्टी पिन क्लचर, क्लिप, दुपट्टा, अंगूठी, कड़ा, जोमेट्री बाक्स, बेल्ट आदि से विपरीत परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा के प्रयोग के लिए बताया जा रहा है। बच्चियां बड़ी लगन से प्रशिक्षण का लाभ ले रही हैं। 

प्रशिक्षण में संस्था प्रधानपाठक निर्भय सिंह ठाकुर, मुरारी राम देवांगन,अर्जुनधनंजय सिन्हा, चंद्रभूषण निषाद,उमेश ढ़ीढी,शीतल चंद्राकर,करुणा वर्मा,सुशील कुमार पांडे, ,पीली बाई, प्रोतिमा कविता एवं के स्टाफ का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments