रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा कों आवंटित सरकारी वाहन नियम-कायदों को धत्ता बताते हुए प्रयागराज की ओर रफ़्तार पकड़ चूका था। बुधवार को यहाँ वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस पर सवार यात्रियों को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक ब्लैक कलर की फॉर्चूनर गाड़ी से यह इनोवा जा भिड़ी।
घटना बुधवार को दोपहर 3 बजे के आसपास बताई जा रही है। यह भी बताया जाता है कि घटना के वक़्त वाहन में दिनेश शर्मा के साथ उनके करीबी और नाते-रिश्तेदार भी वाहन पर सवार थे। इसमें सुधीर शर्मा और ढोबले नामक अन्य दो सवारों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
जानकारी के मुताबिक विधानसभा सचिव का वाहन क्रमांक CG 02 FF 2222 इनोवा वाहन बिलासपुर मार्ग पर फॉर्चूनर गाड़ी से आने-सामने भीड़ गया। इसके बाद वाहन को सरकारी गैरेज में ना जमा कराते हुए मरम्म के लिए रायपुर के सरोना स्थित टोयोटा शोरूम में भेजा गया है।
यह भी बताया जा रहा है कि इस सरकारी गाड़ी के चालक को भी गंभीर चोटे आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ़्तार इनोवा विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से सीधे जा टकराया। उधर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा से घटना को लेकर संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया।
यह भी बताया जा रहा है कि विधानसभा सचिव द्वारा घटना की जानकारी ना तो स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई और ना ही विधानसभा अध्यक्ष को इस बाबत सूचित किया गया है। मामले को सरकारी वाहन के दुरुपयोग और अधिकारों के बेजा इस्तेमाल से जोड़कर देखा जा रहा है। फ़िलहाल, इस मामले को लेकर विधानसभा सचिवालय की ओर से भी चुप्पी साध ली गई है।
जानकारी के मुताबिक वाहन के ड्राइवर ओम प्रकाश को काफी चोटे आई है, इसके अलावा फॉर्चूनर सवार लोगों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। उधर पुलिस सूत्र तस्दीक कर रहे है कि इस दुर्घटना को लेकर विरोधी पक्ष की संभावित शिकायत को लेकर रायपुर विधानसभा चौकी एवं सिलतरा पुलिस चौकी को हिदायत दी गई है।
Comments