जोमैटो ने बदला अपना नाम, बोर्ड से मिली मंजूरी

जोमैटो ने बदला अपना नाम, बोर्ड से मिली मंजूरी

फूड और ग्रॉसरी डिलीवर करने वाली दिग्गज कंपनी जोमैटो अपना नाम बदलकर Eternal कर रही है। कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार को नए नाम को मंजूरी दे दी है। एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, इस फैसले पर अभी कंपनी के शेयरधारकों, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और दूसरी एप्लिकेबल वैधानिक अथॉरिटीज की भी मंजूरी ली जानी है। हालांकि, कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस जोमैटो का ब्रांड नाम और ऐप पहले जैसा ही रहेगा।

कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपेंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, "हमारे बोर्ड ने आज इस बदलाव को मंजूरी दे दी है और मैं हमारे शेयरधारकों से भी इस बदलाव का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। यदि और जब इसे मंजूरी मिल जाती है, तो हमारी कॉर्पोरेट वेबसाइट zomato.com से eternal.com में बदल जाएगी। हम अपना स्टॉक टिकर भी बदल देंगे।"

इटरनल में होंगे 4 बिजनेस

गोयल ने बताया कि इटरनल में फिलहाल चार प्रमुख व्यवसाय शामिल होंगे - जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर। गोयल ने कहा, 'जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए आंतरिक रूप से "इटरनल" (जोमैटो के बजाय) का उपयोग करना शुरू कर दिया। हमने यह भी सोचा था कि हम उस दिन कंपनी का नाम बदलकर इटरनल कर देंगे, जिस दिन जोमैटो के अलावा कुछ और हमारे भविष्य का एक महत्वपूर्ण चालक बन जाएगा। आज, ब्लिंकिट के साथ, मुझे लगता है कि हम वहां हैं। हम जोमैटो लिमिटेड, कंपनी (ब्रांड/ऐप नहीं) का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड करना चाहेंगे।'

जोमैटो का शेयर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को जोमैटो का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है। कंपनी का शेयर 0.95 फीसदी या 2.20 रुपये गिरकर 229.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2,21,041.28 करोड़ रुपये है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments