भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर वनडे सीरीज में जीत से अपने अभियान का आगाज किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया की जीत में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अक्षर पटेल का अहम योगदान रहा। तीनों ही खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक जड़े। अय्यर ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारी खेली।शुभमन गिल और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की शानदार साझेदारी हुई।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड का आगाज तो शानदार रहा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए पूरी टीम को 47.4 ओवरों में 248 रनों पर समेट दिया। इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 249 रनों का टारगेट मिला।
भारत की रही खराब शुरूआत
इंग्लैंड के स्कोर के जवाब में भारतीय पारी का आगाज भी कुछ खास नहीं रहा। 19 रन के भीतर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गई। इसके बाद अय्यर और गिल ने मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 100 रनों के पार ले गए। इस दौरान अय्यर 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। हालांकि कुछ देर बाद ही अय्यर पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद गिल और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला और शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचाया। हालांकि अक्षर जीत के करीब 52 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद केएल भी 2 रन बनाकर चलते बने। जब टीम इंडिया जीत से 14 रन दूर थी तो शुभमन गिल बड़ा शॉट लगाने के चलते अपने शतक से चूक गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
खत्म हुआ लंबा इंतजार
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम को 14 महीने बाद ODI में पहली जीत नसीब हुई है। इससे पहले टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था। ये सेमीफाइनल मुकाबला था जिसमें जीत के बाद टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट हासिल किया था। हालांकि भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई। इसके बाद टीम इंडिया ने अगस्त 2024 में वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया लेकिन 3 मैचों की सीरीज 0-2 से हार गई। ये साल 2024 में टीम इंडिया की एकमात्र वनडे सीरीज थी। अब 6 महीने बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज खेल रही है।
Comments