नई दिल्ली : हाल ही में यामाहा इंडिया ने अपनी दो मोटरसाइकिल Yamaha R3 और MT-03 की कीमतों की कटौती की है। इनकी कीमतों में 1,10,000 रुपये की कमी की गई है। जिसके बाद से अब Yamaha R3 की एक्स-शोरूम कीमत 3,59,900 रुपये पहुंच गई है। आइए जानते हैं कि जितनी कीमत में Yamaha R3 आती है उतने रुपये में और कौन-सी बाइक को खरीदा जा सकता है।
1. Royal Enfield Bear 650
कीमत: 3,39,000 रुपये से लेकर 3,59,000 रुपये तक (एक्स-शोरूम)
रॉयल एनफील्ड बियर 650 एक स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली बाइक है। इसमें 648 cc का पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 47.4 PS की पावर और 56.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Royal Enfield की इस बाइक में गोल TFT डिस्प्ले और ऑल-LED लाइटिंग दी गई है।
2. Kawasaki Ninja 300
कीमत: 3,43,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
कावासाकी निंजा 300 जापानी निर्माता कंपनी की एक किफायती और बेहतरीन स्पोर्टबाइक है। इसमें 296cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 39 PS की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एनालॉग टैकोमीटर, डुअल-चैनल ABS, स्लिपर क्लच, ट्विन हेडलाइट सेटअप और संकीर्ण टेल सेक्शन दिया गया है।
3. Royal Enfield Continental GT 650
कीमत: 3,19,000 रुपये से लेकर 3,45,000 रुपये तक (एक्स-शोरूम)
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 एक कैफे रेसर स्टाइल बाइक है। इसे विंटेज डिजाइन दिया गया है। इस बाइक में 648 cc पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 47.4 PS की पावर और 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार, फ्लैट सिंगल पीस सीट, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, छोटा डिजिटल इनसेट, डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेडलाइट दिया गया है।
4. BMW G 310 GS
कीमत: 3,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
BMW G 310 GS एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में 313 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 34 PS की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसके इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
5. Yamaha MT-03
कीमत: 3,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम)
Yamaha R3 के साथ ही Yamaha MT-03 की कीमतों में भी 1,10,000 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद से अब इसकी कीमत 3,49,900 रुपये हो गई है। इसमें 321 cc, इनलाइन ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 42 PS की पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें सिंगल-पीस हैंडलबार, अलग हेडलाइट सेक्शन, ऑल-एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Comments