नई दिल्ली : सितंबर 2024 में चीन में Huawei Mate XT Ultimate Design का पेश किया गया था। ये तीन स्क्रीन वाला दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसे कमर्शियली उपलब्ध कराया गया था। कंपनी ने अब घोषणा की है कि इसे चीन के बाहर चुनिंदा बाजारों में पेश किया जाएगा और एक ग्लोबल लॉन्च डेट का खुलासा भी किया गया है। वहीं, सैमसंग, ऑनर और ओप्पो जैसे प्रतिस्पर्धी ब्रांड कथित तौर पर ट्रिपल फोल्डिंग हैंडसेट के अपने वर्जन पर काम कर रहे हैं। आपको ये भी बता दें कि Tecno ने हाल ही में बर्लिन में IFA 2024 में अपने Phantom Ultimate 2 कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन को शोकेस किया था, लेकिन यह अभी तक बाजार में नहीं आया है।
Huawei Mate XT Ultimate Design कब होगा लॉन्च?
कंपनी के एक X पोस्ट के मुताबिक, Huawei इस महीने के अंत में 18 फरवरी को कुआलालंपुर में एक इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट को होस्ट करेगा। पोस्टर पर दिखाई दिया पैटर्न बताता है कि कंपनी इवेंट में अपने Huawei Mate XT Ultimate Design हैंडसेट को पेश करेगी। ब्रांड के एक और पोस्ट से कंफर्म हुआ है कि इवेंट में ट्रिपल-फोल्डिंग हैंडसेट की ग्लोबल लॉन्चिंग की जाएगी।
Huawei Mate XT Ultimate Design के ग्लोबल वर्जन में इसके चाइनीज वर्जन के समान फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। पूरी तरह से अनफोल्ड होने पर, इसमें 10.2-इंच का फ्लेक्सिबल LTPO OLED पैनल मिलता है जो एक बार फोल्ड करने पर 7.9-इंच के डिस्प्ले में बदल जाता है और दूसरी बार फोल्ड करने पर 6.4-इंच की स्क्रीन में बदल जाता है।इस हैंडसेट में Kirin 9010 चिपसेट मिल सकता है। फोन HarmonyOS 4.2 के साथ आता है और 16GB रैम सपोर्ट करता है। इसे 256GB, 512GB और 1TB के स्टोरेज ऑप्शन्स में चीन में ऑफर किया जाता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 5.5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 12-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल के सेंसर का इस्तेमाल करता है।
Huawei Mate XT Ultimate Design में 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और एक USB 3.1 टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। पूरी तरह से अनफोल्ड होने पर, इसका साइज 156.7x219x3.6mm और वजन 298g है।
चीन में इतनी थी कीमत
Huawei Mate XT Ultimate Design की कीमत चीन में 16GB + 256GB ऑप्शन के लिए CNY 19,999 (लगभग 2,35,900 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट क्रमशः CNY 21,999 (लगभग 2,59,500 रुपये) और CNY 23,999 (लगभग 2,83,100 रुपये) में लिस्ट किए गए थे।
Comments