दुर्ग पुलिस ने चोरी की गाड़ियों को काटकर ठिकाने लगाने वाले प्रेम कबाड़ी पर की बड़ी कार्रवाई

दुर्ग पुलिस ने चोरी की गाड़ियों को काटकर ठिकाने लगाने वाले प्रेम कबाड़ी पर की बड़ी कार्रवाई

भिलाई:  दुर्ग पुलिस ने चोरी की गाड़ियों को काटकर ठिकाने लगाने वाले प्रेम कबाड़ी ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई की। भिलाई तीन थाना क्षेत्र के उम्दा रोड के पास स्थित एक बंद फैक्ट्री में छापा मार कर वहां काटी जा रही चोरी की ट्रक के और गाड़ियों पार्ट्स को जब्त किया है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और प्रशिक्षु आईपीएस राहुल बंसल ने जामुल थाना प्रभारी कापिल देव पांडेय, छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर और कई पुलिस कर्मियों के साथ घेराबंदी कर यह पूरी छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान ललित कबाड़ी और उसका बेटा प्रेम दोनों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया।

बता दें कि, ललित साहू लगातार कई वर्षों से कबाड़ का काम करता है और चोरी की गाड़ियां सहित कई सामान बेचता है। कई बार पुलिस ने इस पर कार्रवाई भी की है। इसके चलते इसने अपने ठिकाना बदल लिया जरवाय बस्ती के पास बंद पड़ी फैक्ट्री को किराए में लेकर वाहन चोरी की गाड़ियों को काटकर रायपुर भेजने का काम कर रहा था। पुलिस को जब इसकी खबर मिली तो आज पूरी प्लानिंग के साथ घेराबंदी कर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने 7 ट्रक के केबिन, पाँच ट्रेलर के डाले, 7 गैस सिलेंडर, 29 टायर, 01 गैस कटर, 28 नग टायर डिस्क , टैंकर टँकी 1 नग, बरामद किया।

Related Articles : नियम और जरूरी बातें : शुक्रवार को जरुर करे ये उपाय माँ लक्ष्मी की बरसेगी की कृपा

पुलिस ने बताया कि, ललित और उसका बेटा प्रेम साहू बड़ी गाड़ियां ट्रक ,टैंकर ,हाईवा और बड़े कबाड़ के माल को कटिंग करके उनके इंजन एवं पार्ट्स को अलग-अलग करवा कर अलग-अलग कंपनियों को और रायपुर भेजता है। आज भी एक बड़ी टैंकर को काटने की तैयारी थी। कि पुलिस को इसकी खबर मिल गई और वहां पहुंच गई। चार-पांच गाड़ियों के इंजन और पार्ट्स भी काट के रखे हुए हैं जो लोड होकर बाजार में जाने के लिए तैयार थे। बता दें कि, कबाड़ का माल इतना बड़ा है कि, उनको एक स्थान दूसरे स्थान ले जाने एवं लोड करने के लिए जेसीबी एवं हाइड्रा जैसे बड़े लोडर गाड़ियों का भी उपयोग होता है और जो इस यार्ड के अंदर ही खड़ी रहती है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments