पी डब्लू डी की सड़क में वन विभाग वसूल रही टैक्स सड़क की हालत जर्जर रोज हो रहे हादसे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पड़ रही भारी

पी डब्लू डी की सड़क में वन विभाग वसूल रही टैक्स सड़क की हालत जर्जर रोज हो रहे हादसे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पड़ रही भारी

नगरी  :  वन विभाग वन मार्ग शुल्क वसूलने मे व्यस्त पी डब्लू डी विभाग।सडको पर ध्यान नही दे रहे चुनाव सामने है राजनितिक पार्टिया अपने प्रत्याशियो को जिताने लोक लुभावने वादे कर रहे आखिर कब क्षेत्र की सड़को का होगा उद्धार आये दिन सड़के हो रही खून से लाल नगरी सिहावा क्षेत्र की सड़को की दशा दयनीय क्षेत्र की विधायक भी रोज खराब सडको मे कर रही सफर ग्रामीण जनप्रतिनिथियो से सडक बनाने लगा रहे गुहार आखिर कब तक क्षेत्र वासियो को खराब सड़को के चलते देनी होगी जान की बली वैसे तो शासन प्रशासन हमेश क्षेत्र की विकास की दुहाई देता है और आम लोगो को आश्वस्त विकास कार्यो को गति देने आश्वासन भी देती है मगर ये आश्वासन सिर्फ आश्वासन ही बन कर रह जाता है और क्षेत्र मे सड़को की दशा तो धरातल पर ही नजर आती है जहा शासन की विकास कार्यो की पोल खोल कर रख देती है ठीक ऐसा ही इन दिनो सिहावा विधानसभा क्षेत्र का हाल है यहा विधानसभा चुनाव के बाद आम ग्रामीणो मे काफी उम्मीद थी और उन्होने क्षेत्र मे काग्रेस की अंबिका मरकाम को विधायक बनाकर क्षेत्र मे सडको की कायाकल्प का आस  लगाये बैठे थे मगर चुनाव के एक साल बाद सड़को की दशा और दयनीय हो गई अब तो सड़को पर चलने से ही आम नागरिक भयभीत रहते है नये सड़क भी भ्रष्टाचार की भेट चढ रही तो खराब सडको की मरम्मत भी ठेकेदार और राजनितिक पार्टियो के नेताओ की साठगांठ से रिपेरिग के बाद भी जर्जर स्थिती है ।

साकरा से जैतपुरी जानलेवा सफर

वही बात करते है तो साकरा से जैतपुर काकेर जाने का प्रमुख मार्ग है इस।मार्ग मे रानीगाव , उमरगाव, घठुला , बेलर प्रमुख व बडा ग्राम पंचायत है इस मार्ग मे सबसे।ज्यादा स्कूली छात्र छात्राऐ व बस।टैक्सी मालवाहक गाडिया चलती है जहा सड़क सकरा व पटरी मे बडे बडे गढ्ढे है अगर एक वाहन आ रहा है तो साईड मे जगह ही नही रहता और स्कूली छात्र छात्राए बडी मुश्किल से सड़क मे सफर करते है ग्रामीणो द्वारा कई बार नये सड़क की माग की जा चुकी मगर लोक निर्माण विभाग भी कानो मे तेल डालकर सो रही है जो सडको के पटरी व गढ्ढो की।मरम्मत पर ध्यान नही दे रहा जहा आम ग्रामीणो मे शासन प्रशासन की कार्यशैली व विभाग के कार्य को लेकर आक्रोश है।

जगह फारेस्ट का सड़क पी डब्लू डी का टैक्स फारेस्ट वसूल रही जान आम ग्रामीण की जा रही

वही बात करते है है टायगर रिजर्व फारेस्ट सीतानदी बोरई मार्ग की तो यंहा करोड़ो  रूपय खर्च कर लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाया और समय समय पर इसका मरम्मत भी लोकनिर्माण विभाग ही करती है मगर इस बार काफी लंबे समय से यहा मरम्मत कार्य नही हुआ जहा बारिश के बाद सडको मे जगह जगह तीन से चार फीट तक बडे बडे गढ्ढे हो गए और वाहन चालक भी बडी मुश्किल से इस मार्ग मे वाहन चला रहे जहा खराब सडको के चलते कई वाहन भी खराब हो रहे यही नही।वाहन चालक भी दुर्घटनाग्रस्त हो कर अपनी जान गंवा रहे व बेडरेस्ट हो रहे वही वन विभाग के अधिकारियो को वन मार्ग शुल्क वसूलने से फुर्सत नही जहा हर माह हजारो रूपय का राजस्व भी वन विभाग वसूल रही मगर वन विभाग जिस मार्ग के लिये हर गाडियों से पचास रूपय एक दिन का राशि वसूल रही वहा इन्होने कभी सड़क का मरम्मत नही करा रही जिससे वाहन चालको मे इस टैक्स को अवैध वसूली भी माना जाता है शुल्क लेने के बाद सड़को की दशा भी जस का तस।

बाईक से गिरकर वृद्ध हुई घायल

वही गुरूवार को बोरई मार्ग मे एक वृद्ध महिला अपने परिवार के युवक के साथ बोरई शोक कार्यक्रम मे जा रही थी जहा सड़क के गढ्ढे मे बाईक के उछलने हे वृद्ध महिला बाईक से फेका गई और बेहोश हो गई जिसे राहगिरों ने रूककर वृद्ध महिला के सिर पर पानी डालकर उसको होश मे लाने के बाद हास्पिटल भेजे जहा वृद्ध महिला बुरी तरह घायल भी हो गई।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments