नगरीय निकाय चुनाव के बीच बीजेपी ने की बड़ी कार्रवाई,89 बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

नगरीय निकाय चुनाव के बीच बीजेपी ने की बड़ी कार्रवाई,89 बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

रायपुर :   छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बीच बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी से बगावत करने वाले प्रदेश के 8 जिलों से 89 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है. 

टिकट बंटवारे के बाद हुई बगावत 

दरअसल छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं. इस बीच टिकट बंटवारे को लेकर काफी घमासान चला. कई जगह में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी देखने को मिली. ये नाराजगी बगावत तक पहुंच गई. कुछ जगह तो कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मैदान पर उतर गए. ऐसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कड़ा एक्शन ले रही है. बीजेपी ने 8 जिलों से 89 कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. 

बीजेपी हाईकमान ने दंतेवाड़ा के 5, बस्तर के 12, बिलासपुर के 4, बालोद के 4, जांजगीर-चांपा के 18, कांकेर के 14, कवर्धा के 18 और सूरजपुर जिले के14 यानि कुल 89 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया है.

 

ये हुए निष्कासित

दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल से मीरा तिवारी,रणवीर सिंह चौहान,गणेश गुप्ता,राज प्रसाद और नगरपालिका दंतेवाड़ा से सुमन ठाकुर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 सालों के लिए निष्कासित किया गया है. बस्तर जिले के नगर निगम जगदलपुर से गजेंद्र कुमार साहू, उत्तम कुमार साहू, करण बघेल, कुबेर नाथ देवांगन, मानीकराम नाग, चंद्रभान नागवंशी,चिंतामणी सोनी, राम कुमार मंडावी, रुतरानी दास, रामू कश्यप, गायत्री सोनी, धनसिंह नायक निष्कासित हुए हैं. 

बिलासपुर जिले के रतनपुर से कन्हैया लाल यादव, तृप्ति बघेल, बेनी सिंह बैस, मल्हार से हेमंत तिवारी,  बालोद जिले के दल्ली राजहरा से संतोष देवांगन, अर्जुंदा से प्रणेश जैन, रोमन सोनकर और डौंडी लोहारा से प्रेम भंसाली को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. 

इनके नाम भी 

अकलतरा से सरस्वती सिंह, रमाशंकर साहू, रोहित सारथी, प्रेमनारायण पांडे, आशा यादव, धनीराम यादव, दिलीप रोहिदास, शिवरीनारायण से विनय केवट, प्रीतम सोनी, नवागढ़ से प्रीति कौशल कश्यप, योगेश कश्यप राजेश खूंटे, गणेश धीवर, कीर्ति केशरवानी, खगेश्वर कश्यप,बद्री केशरवानी, बसंत कश्यप, बलौदा से राजकुमार कंवर, जांजगीर नैला से योगेश चौरसिया का निष्कासन हुआ है. जबकि कांकेर से जागेश्वरी साहू, चारामा लोकेश बारसागढ़े, नंदकिशोर गौतम, आबिदा बेगम, लोकेश नागवंशी, पखांजूर से नारायण हलदार, पीयूष मंडल, चंचल विश्वास, प्रवाण मिस्त्री,परितोष पाल, प्रशांत कर्मकार, शिवानी हलदार, राजा शील, अपराजिता मंडल को भी पार्टी ने 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है. 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments