ब्लॉक के कई लोग 70-75 वर्षों से वन भूमि पर रह रहे हैं। अब वन विभाग ने रेंज के 23 बीट के बमोटिया, सवाड़, चौड, पलबरा, लिंगड़ी, मेलमिंडा, ऐरठा, नलधूरा, मोपाटा, वाण, कोटेड़ा सहित कई गांव के करीब 500 से अधिक लोगों को भूमि से कब्जा हटाने और जमीन खाली करने के नोटिस जारी किए हैं।
आरक्षित और अनारक्षित वन भूमि पर कब्जा कर रहने वाले 500 से अधिक परिवारों को वन विभाग ने भूमि खाली करने के नोटिस दिए हैं। उन्हें 20 फरवरी तक भूमि खाली करनी होगी नहीं तो वन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। वहीं नोटिस मिलने के बाद से लोग चिंतित हैं। उनका कहना है कि कई वर्षों से यहां रह रहे हैं अब कहां जाएं। करीब 1500 से अधिक लोगों के सामने आशियाना छिनने की परेशानी खड़ी हो गई है।
Comments