शादी के बंधन में बंधे जीत अडानी और दिवा शाह

शादी के बंधन में बंधे जीत अडानी और दिवा शाह

भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा शाह की शादी संपन्न हो गई है। दोनों की शादी आज शुक्रवार 7 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में हुई है। गौतम अडानी ने शादी के बाद अपने बेटे जीत और बहू दिवा के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं। गौतम अडानी ने बताया है कि यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था। आइए जानते हैं कि गौतम अडानी ने शादी को लेकर क्या कुछ कहा है।

क्या बोलें गौतम अडानी?

उद्योगपति गौतम अडानी ने X पर पत्नी, बेटे और बहू के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूँ।"

जानें जीत अडानी के बारे में

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं, जो भारत की सबसे बड़ी हवाई अड्डा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। इस कंपनी के पास आठ हवाई अड्डों का प्रबंधन और विकास पोर्टफोलियो है। इसके अलावा, वे अडानी समूह के रक्षा, पेट्रोकेमिकल्स और तांबा उद्योगों के साथ-साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की देख-रेख भी करते हैं। अपनी मां डॉ. प्रीति अडानी से प्रेरित जीत को परोपकारी पहलों में गहरी दिलचस्पी है। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments