स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के आगमन को लेकर आदित्यवाहिनी के सदस्यो द्वारा घर घर आमंत्रण

स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के आगमन को लेकर आदित्यवाहिनी के सदस्यो द्वारा घर घर आमंत्रण

कवर्धा  टेकेश्वर दुबे । 07फरवरी 2025 : हिंदू राष्ट्र अभियान के अंतर्गत जगद्गुरु श‌ङ्कराचार्य जी का आगमन 12 फरवरी 2025 को 9 वर्षों पश्चात कवर्धा में होने जा रहा है। आदित्यवाहिनी जिलाध्यक्ष ने बताया की भारत राष्ट्र को हिन्दु राष्ट्र बनाने हेतु विशाल धर्मसभा का अयोजन आदित्यवाहिनी के तत्वावधान में दिनांक 13 एवं 14 फरवरी को कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में दोपहर 3:30 बजे आयोजित किया जावेगा। श्रीमद्जगद्गुरु श‌ङ्कराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग के मुखारविंद दिव्य प्रवचन के माध्यम से अधिक से अधिक श्रद्धालुजन लाभान्वित हो सकें इसके लिए 

आदित्यवाहिनी इकाई कवर्धा के सदस्यो द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को उक्त दिव्य कार्यक्रम हेतु आमन्त्रित किया जा रहा हैं। प्रचार प्रसार के प्रारंभिक दौर में ठाकुर पारा, गुप्ता पारा, कबीर पारा, देवांगन पारा, पाली पारा, राम नगर, कैलाश नगर एवं इत्यादि मुहल्ले में संपर्क आभियान चलाया गया। संपर्क में आदित्यवाहिनी के बृजभूषण वर्मा, नंदू सिंह, अंकुश विश्वकर्मा, गोपाल, सत्यनारायण, टिकेश, पोखराज, दुर्गेश, शिवभजन, कौशल,मोनू सिंह, सार्थक श्रीवास्तव, होमेंद्र शर्मा, अखिलेश देवांगन, गणेश देवांगन, कोमल सिंह, कुलेश्वर सिंह, समीर बक्शी आदि उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments