आज के डिजिटल युग में लैपटॉप हमारे कामकाज और मनोरंजन का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन कई बार बैटरी बैकअप कम होने की समस्या हमें परेशान करती है। आमतौर पर लैपटॉप की बैटरी 4-5 घंटे चलती है, लेकिन कई बार हम लैपटॉप पर कुछ ऐसे काम करते हैं जिसके चलते बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपनाकर आप लैपटॉप की बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं।
स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें
लैपटॉप की स्क्रीन ब्राइटनेस बैटरी की खपत को काफी प्रभावित करती है। अगर ब्राइटनेस अधिक होगी तो बैटरी तेजी से ड्रेन होगी। ब्राइटनेस को कम या मीडियम रखने से बैटरी अधिक समय तक चलेगी। इसके लिए आप कीबोर्ड शॉर्टकट या सेटिंग्स के जरिए ब्राइटनेस को कम कर सकते हैं।
बैकग्राउंड एप्स बंद करें
लैपटॉप में कई बार बैकग्राउंड में एप्स चलते रहते हैं। ये एप्स लैपटॉप ऑन करते ही बैकग्राउंड में चलने लगते है, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है। आप टास्क मैनेजर (Task Manager) या सेटिंग्स में जाकर Startup Apps ऑप्शन में जाकर अनावश्यक एप्स को बंद कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद लैपटॉप ऑन करते समय बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स बंद हो जाएंगे।
पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करें
Windows और macOS में पावर सेविंग मोड दिया जाता है, जो बैटरी खपत को कम करता है। इसे Control Panel → Power Options में जाकर Battery Saver या Eco Mode पर सेट करें।
वाई-फाई और ब्लूटूथ ऑफ करें
अगर आपको इंटरनेट या ब्लूटूथ की जरूरत नहीं है, तो इन्हें बंद कर दें। यह बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करता है।
अनावश्यक डिवाइस और पोर्ट डिसेबल करें
अगर USB डिवाइस, हार्ड ड्राइव, वेबकैम या अन्य एक्सेसरीज लैपटॉप से जुड़ी हैं, तो उन्हें हटा दें। इससे बैटरी की अतिरिक्त खपत रोकी जा सकती है।
लैपटॉप को अधिक गर्म होने से बचाएं
लैपटॉप ज्यादा गर्म (Overheat) होने पर बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसे ठंडी और समतल जगह पर रखें। लैपटॉप को बेड पर रखकर इस्तेमाल न करें, इससे एयरवेंट्स ब्लॉक हो जाते हैं जिससे लैपटॉप गर्म होने लगता है। जरूरत पड़ने पर कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें।

Comments