WhatsApp पर यूजर्स को जल्द मिलेगी बिल पेमेंट करने की सुविधा

WhatsApp पर यूजर्स को जल्द मिलेगी बिल पेमेंट करने की सुविधा

WhatsApp जल्द ही भारत में एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सएप से  ही बिजली, पानी, गैस, मोबाइल रिचार्ज, किराया आदि के बिल का पेमेंट कर सकेंगे. पहले यूजर्स सिर्फ लोगों को पैसे भेज सकते थे, लेकिन अब WhatsApp से सीधे बिल पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि, यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है और अभी तक इसकी लॉन्चिंग की तारीख नहीं आई है.

इस फीचर से यूजर्स मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए सीधे बिल पेमेंट कर सकेंगे. साल 2020 में WhatsApp ने भारत में चुनिंदा यूजर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करके पैसे भेजने और प्राप्त करने का ऑप्शन पेश किया था. हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने व्हाट्सएप के लिए UPI ऑनबोर्डिंग लिमिट हटा दी है, जिससे यह भारत में सभी यूजर्स तक अपनी पेमेंट सर्विसिस का विस्तार कर सकता है.

WhatsApp पर यूजर्स को मिलेगी बिल पेमेंट करने की सुविधा
इस फीचर का पता एंड्रॉइड अथॉरिटी द्वारा एक APK टियरडाउन के दौरान चला था. यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉइड के लिए बीटा वर्जन 2.25.3.15 में डेवलपमेंट के दौरान देखा गया था. रिपोर्ट में बताया गया है कि नया फीचर यूजर्स को व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से सीधे बिल पेमेंट करने में सक्षम बनाएगा. बिल पेमेंट के लिए कैटेगरीज में बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, एलपीजी गैस पेमेंट, पानी का बिल, लैंडलाइन पोस्टपेड बिल और किराए का पेमेंट शामिल हो सकता है.

कब आएगा यह फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक बिल पेमेंट ऑप्शन वर्तमान में डेवलपमेंट फेज में है. यह फीचर कब तक रिलीज होगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, उम्मीद है कि यह स्टेबल अपडेट चैनल पर रोल आउट होने से पहले भारत में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा. 

पब्लिकेशन का सुझाव है कि भारत में सर्विस शुरू करने से पहले प्लेटफॉर्म को कुछ रेगुलेटरी या लॉजिस्टिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. व्हाट्सएप वर्तमान में यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स और बिजनेस को यूपीआई पेमेंट करने के की सुविधा देता है. 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments