रायपुर : धोखधड़ी का मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने KPS स्कूल आरंग के प्रबंधक, अध्यक्ष और प्राचार्य को नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. आपको बता दें कि कृष्णा पब्लिक स्कूल (KPS) ने कक्षा 05वीं और 08वीं के छात्रों के भविष्य को अधर में लटका दिया है. पूरे सत्र सीबीएसई पैटर्न से बच्चों की पढ़ाई कराने के बाद अब स्कूल प्रबंधन सीजी बोर्ड से बच्चों की परीक्षा ले रही. बोर्ड परीक्षा के 01 माह पहले स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पालकों को दी, जिससे पालकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है.
पालक स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं. दरअसल कृष्णा पब्लिक स्कूल ने बच्चों के एडमिशन के समय पालकों को स्कूल के सीबीएसई होने की जानकारी दी और बच्चों का एडमिशन लिया, लेकिन अब पालकों को जानकारी दी गई कि कक्षा 05वीं और 08वीं की परीक्षा सीजी बोर्ड के अनुसार होगा. पूरे सत्र सीबीएसई पैटर्न में पढ़ाई करने के बाद अचानक सीजी बोर्ड से परीक्षा देने के फैसले से हैरान पालक स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
Comments