कवर्धा टेकेश्वर दुबे। 07 फरवरी 2025 : नगरी निकाय चुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है मतदान पूर्व जनसमर्थन के लिए भाजपा ने अपनी ताकत झोंकी । अपने पक्ष में जनादेश लेने भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चन्द्रवँशी घर घर जनसम्पर्क को तेज करते हुए अधिक से अधिक मतदाता तक पहुँच रहे है । इस दौरान बाजे गाजे के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक माताएं बहने भी साथ चल रहे है । शुक्रवार को वार्ड नं 23 मेन रोड, वार्ड नं 22 ठाकुर पारा करपात्री पार्क एवं वार्ड 17-18 में सघन जनसम्पर्क किया । इस दौरान वार्ड वासियों के साथ भाजपा पार्षद प्रत्याशी साथ रहे । भाजपा प्रत्याशीयो के जनसम्पर्क से उत्साह का माहौल निर्मित हो रहा है । नगरी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के साथ आम जन भी पार्टिसिपेट कर रहे है ।
इस दौरान अध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चन्द्रवँशी ने कहा कवर्धा की जनता ने विधानसभा लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है डबल इंजन की सरकार के चलने से ही मात्र एक वर्षो में करोड़ो रूपये के विकास कार्य हुए । आने वाले निकाय चुनाव में जनता ट्रिपल ईंजन लगाने वाली है कवर्धा में 15 वर्षो में जितना विकास हुआ उनसे कही अधिक विकास अगले 5 वर्षो में होने जा रहा है । पालिका चुनाव के उपरांत आवसीय पट्टा एवं आवास विहीन लोगो को।पक्का मकान देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार करने जा रही है । दिब्य और भव्य कवर्धा बनाने के लिए जनता का आशीर्वाद माँगने हम घर घर जा रहे है कवर्धा की जनता बहुत संवेदनशील और जागरूक है वे निश्चित तौर पर कवर्धा के विकास देने वाली सरकार चुनेगी ।
जनसम्पर्क रैली में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सिंह,पार्षद प्रत्याशी रिंकेश वैष्णव, अजय कुमार ठाकुर,किरण सोनी,संतोष भारती रंजीता कुर्रे ,हमीद सिद्दकी,राजेन्द्र सलूजा,जसवंत छाबड़ा,राजेन्द्र शर्मा,दीपक ठाकुर,केसरिचन्द सोनी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।
Comments