नतीजों से पहले हलचल : अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर ACB की टीम,क्या है 15 करोड़ का मामला जानें

नतीजों से पहले हलचल : अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर ACB की टीम,क्या है 15 करोड़ का मामला जानें

नई दिल्ली: दिल्ली में यह कैसी हलचल हो गई. अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर ACB की टीम पहुंच रही है. मामला 15 करोड़ के ऑफर का है. जी हां, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो यानी भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो से अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच करने की सिफारिश की. इसके बाद एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर रवाना हो गई.

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में वोटों की गिनती से पहले बीजेपी ‘आप’ के विधायकों को भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है. आप के इस आरोप की शिकायत भाजपा ने की थी. इसके बाद एलजी ने जांच की सिफारिश की. अब एसीबी जांच की कमान संभाल चुकी है.

भाजपा की शिकायत पर एक्शन
दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने खरीद-फरोख्त के आरोप पर एलजी को पत्र लिखा था. भाजपा की शिकायत पर एलजी विनय कुमार ने एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो को जांच के आदेश दिए.

अरविंद केजरीवाल का क्या आरोप
आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. शनिवार को चुनाव परिणाम आने वाले हैं. ऐसे में ‘आप’ नेताओं का कहना है कि उनके विधायकों को 15 करोड़ रुपये तक ऑफर किए जा रहे हैं.

संदीप पाठक ने मीटिंग और भाजपा की शिकायत पर क्या कहा?
संदीप पाठक ने कहा कि चाय के लिए बुलाया गया था. चुनाव में सभी थके हुए थे. उनका अनुभव कैसा रहा यह पूछा गया. कई विधायकों को फोन आए कि 15 करोड़ ले लो या मंत्री बना देंगे. कई लोगों ने बताया कि उन्हें क्या-क्या कॉल्स आए. मुझे नहीं लगता उनको शिकायत करना चाहिए या दुख करना चाहिए. जो वस्तु स्थिति है, वही बता रहे हैं. जिन लोगों को फोन आए हैं उन्होंने फोन नंबर ऑलरेडी डिक्लेयर कर दिया है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments