चैंपियंस ट्रॉफी : जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी कर सकता है ये तेज गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी : जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी कर सकता है ये तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह इस समय मॉडन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं. उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए आईसीसी के सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित अवार्ड ICC ऑफ द ईयर 2024 से नवाजा गया है. यह सम्मान उनसे पहले विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को मिला है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह चोटिल है.

उनका टीम का हिस्सा बन पाना मुश्किल लग रहा है. उनके बाहर होने पर इंडिया को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. बुमराह एक मैच विनिंर खिलाड़ी है. उनकी भरपाई कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन, बुमराह के बाहर होने पर इस समय हर्षित राणा या मोहम्मद सिराज नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जानी चााहिए 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में हैं. वह बीसीसीआई की निगरानी में है. लेकिन, मैडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया. जिसके बाद ही कुछ निर्णय सामने आ सकता है. सुत्रों की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की वापसी संभव नहीं दिख रही है. अगर, बुमराह बाहर होते हैं तो उनकी जगह हर्षित राणा ले सकते हैं.

 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने किया था. लेकिन, हर्षित राणा को इंटरनेशनल क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है. फैंस सिराज को शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, उनकी जगह लंबे समय से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार को दिया जाना चाहिए. क्योंकि, भुवनेश्वर नई बॉल के साथ विकेट चटकाने की कला हासिल है.

भुवनेश्वर कुमार के पास है विशेष महराथ हासिल 

भुवनेश्वर कुमार की गिनती भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से खास पहचान बनाई है. बता दें कि भुवनेश्वर के पास बॉल को हवा में स्विंग और रिवर्स स्विंग कराने कला हासिल है. नई गेंद के साथ विकेट लेने में सफल साबित होते हैं. वहीं अंत में डेथओवर्स में सटीक योर्कर कराते हैं. जिसकी वजह से वह काफी किफायती साबित होते हैं. ऐस में वह चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं. 

लंबे समय से नहीं मिल रहा है टीमं इंडिया में मौका 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. लेकिन, उसके बावजूद भी उनकी टीम  इंडिया में वापसी नहीं हो पा रही है. मानों जैसे चयनकर्ता उनके नाम की फाइल बंद कर चुके हो. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए आखिरी मैच टीम इंडिया की जर्सी में साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. तब से उन्हें भारतीय टीम में वापसी को चांस नहीं मिल पाया है. 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments