दिल्ली विधानसभा चुनाव : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। आम आदमी पार्टी जहां लगातार चौथी बार सत्ता में आने का दावा ठोक रही है वहीं बीजेपी 27 साल का सूखा खत्म होने का इंतजार कर रही है। इस बार कांग्रेस ने भी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आम आदमी पार्टी की सरकार को हटाने के लिए तमाम शक्तियों का प्रयोग किया गया, चाहे वह इनकम टैक्स हो, ED, CBI, चुनाव आयोग हो, आम आदमी पार्टी को हराने के लिए सारी शक्तियों का इस्तेमाल किया गया लेकिन जनता का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ है।
बीजेपी नेता और मालवीय नगर से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने बीजेपी की जीत का दावा किया, उन्होंने कहा, ''जिस तरह से देश विकसित भारत बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में भी कमल खिलेगा। AAP की कोई हैट्रिक नहीं होगी। एग्जिट पोल लोगों का मूड दिखाते हैं।''
Comments