नीमच: बुधवार को तहसीलदार और पांच पटवारियों ने मिलकर जनपद पंचायत सीईओ को किडनैप कर लिया। किडनैपर जावद जनपद पंचायत सीईओ आकाश धारवे को काली स्कॉर्पियो में बैठाकर इंदौर की ओर ले जा रहे थे
सूचना मिलने पर नीमच और उज्जैन पुलिस ने नागदा में घेराबंदी कर सीईओ को छुड़ाया। इस मामले में बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा, 5 पटवारी और एक महिला समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
भाई ने दी अपहरण की सूचना
नीमच एसपी नवल सिंह सिसोदिया के अनुसार, सीईओ धारवे के भाई ने सुबह फोन पर उनके अपहरण की सूचना दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नागदा में सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मियों की मदद से स्कॉर्पियो को रोक लिया।
तहसीलदार समेत कई पटवारी शामिल
इस मामले में तहसीलदार जगदीश सिंह रंधावा, पटवारी प्रमोद दास, अजय सिंह, अजय उच्छावल, पिंकी सिंह सहित 8 अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक, सीईओ आकाश धारवे के बयान दर्ज होने के बाद आगे की जांच होगी।
अपहरण की वजह
यह विवाद सीईओ की पूर्व की शादी संबंधी चर्चा से जुड़ा होने की बात बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, साल 2014 में उनकी शादी धार की एक युवती से तय हुई थी, लेकिन नौकरी लगने के बाद रिश्ता नहीं हो सका।
इसी युवती के परिजन बुधवार रात उनके आवास पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने तब स्थिति संभाल ली थी, लेकिन सुबह दोबारा कुछ लोग आए और उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments