भव्य रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा की विजय सुनिश्चित करने का किया आह्वान

भव्य रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा की विजय सुनिश्चित करने का किया आह्वान

 

रायपुर :  भाजपा की सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर मिल रहे हैं, महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं के खातों में 1000 रुपये जमा हो रहे हैं, और आगे भी जनहित में योजनाएं चलाई जाएंगी। भाजपा की नगर निगम में सरकार बनने के बाद गरीबों को जमीन का पट्टा भी दिया जाएगा। हमारा उद्देश्य है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है।  यह बात सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को राजधानी में नगर निगम चुनाव में भाजपा के प्रचार के दौरान कहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने भव्य रोड शो कर भाजपा महापौर उम्मीदवार मीनल चौबे समेत सभी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा। भगवती चरण शुक्ल वार्ड और शहीद पंकज विक्रम वार्ड में आयोजित इस रोड शो में मंत्री श्री राम विचार नेताम, विधायक सुनील सोनी समेत हजारों भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जनता का अपार उत्साह और समर्थन यह दर्शाता है कि रायपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जनता से भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की, जिससे नगर निगम में भी सुशासन, पारदर्शिता और विकास को प्राथमिकता दी जा सके और रायपुर का तेजी से विकास हो सके। उन्होंने इस रायपुर के विकास के लिए भाजपा सरकार की उपलब्धियों की भी गिनाया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments