दिल्ली : भाजपा प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 636 वोटों से चुनाव हराया,आतिशी ,केजरीवाल ,सत्येन्द्र जैन,सौरभ भारद्वाज,सोमनाथ भारती के साथ -साथ आप के और कई बड़े चेहरों के हार के आसार है,आप के सारे बड़े नेता अपने विधानसभा क्षेत्रो से लगातार पीछे चल रहे है,कोंडली से आप के कुलदीप कुमार चुनाव जीते ओखला से आप अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे है.भाजपा के कपिल मिश्रा और मोहन सिह बिस्ट की बढ़त निर्णायक है,वों जीत की ओर बढ़ रहे है।
Comments