चोरी हुए तीन वाहनों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी हुए तीन वाहनों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

भिलाई :  दुर्ग पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी हुए तीन वाहनों के साथ शातिर चोर व उसके नाबालिग साथी को पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं जिनकी कीमत तकरीबन 2.5 लाख रुपए बताया जा रहा है। इन वाहनों को छावनी, नेवई व स्मृति नगर चौकी क्षेत्र से चुराया गया। फिलहाल मामले में तीनों थानों की पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा एसीसीयू व सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया। पुलिस द्वारा संदेहियों पर सतत् नजर रखी जा रही थी। विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बुलेट वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने तत्परता से घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम शहनवाज हुसैन बताया तथा उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का बताया। पूछताछ में उसने बताया कि चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला क्षेत्र से 01 क्र15 मोटर सायकल एवं थाना छावनी क्षेत्र से 01 क्र15 मोटर सायकल वाहन चोरी किया। आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर सायकल एवं एक्टिवा बरामद कर जब्त किया गया। आगे की कार्रवाई संबंधित थानों से की जा रही है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments