तिरुपति राइस मिल संचालक पर कार्रवाई का रास्ता साफ

तिरुपति राइस मिल संचालक पर कार्रवाई का रास्ता साफ

रायगढ़ :  जिले में पीडीएस चावल की खरीदी करने वाले तिरुपति राइस मिल संचालक पर कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है। खाद्य विभाग ने संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। छातामुड़ा क्षेत्र में पीडीएस चावल की अफरा-तफरी कई बार पकड़ी गई, लेकिन इसकी जड़ पर प्रहार नहीं किया गया। खाद्य विभाग ने कई बार ऑटोरिक्शा से चावल जब्त किया लेकिन आगे कार्रवाई नहीं की। पहली बार ऐसा हुआ कि किसी तिरुपति राइस मिल में 380 कट्टा पीडीएस चावल पकड़ा गया।

जूट मिल पुलिस ने पीडीएस चावल के खरीदार तिरुपति राइस मिल में छापा मारकर 380 कट्टा चावल जब्त किया था। यह प्रकरण खाद्य विभाग को आगे की जांच के लिए सौंपा गया था। पुलिस ने जो चावल जब्त किया है, वह जूट के बोरों में है और एसडब्ल्यूसी के औरदा गोदाम में रखा हुआ है। 380 बोरे में से कई बोरों में गौरीशंकर राइस मिल, बैजनाथ फूड्स, जगदीश राईस मिल, मनोज अग्रवाल राइस मिल आदि की स्लिप भी लगी हुई है। बाकी में से स्लिप को काटकर फेंक दिया गया है। यह पीडीएस दुकान से ही खरीदा गया चावल है।

राइस मिल संचालक राजकुमार सिंघल ने चावल के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। खाद्य विभाग ने जांच के बाद करीब सात लाख के पीडीएस चावल की जब्ती बनाते हुए एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की है। प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

रिसायकल करते हैं चावल
राइस मिल संचालक कई पीडीएस दुकानों से चावल खरीदते हैं। यह चावल दोबारा अपने बारदानों में भरकर जमा कर दिया जाता है। इस बार पुलिस ने रिसायकल होने के पहले ही तिरुपति राइस मिल में 188.80 क्विंटल चावल को जब्त कर लिया। मिल पंजीयन पर भी असर पड़ सकता है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments