नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है. एग्जाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 7 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन फाॅर्म आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में भरना है. एनटीए ने एग्जाम डेट भी घोषित कर दी है. परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को किया जाएगा.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि नीट यूजी 2025 का आयोजन पेन-पेपर मोड में ओएमआर शीट पर किया जाएगा. एग्जाम देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 3 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा. आइए जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए किन-किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यता होगी.
अप्लाई करने के लिए जरूरी हैं ये डाक्यूमेंट्स
नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय कैंडिडेट को हाल के पासपोर्ट साइज के फोटो (1 जनवरी 2025 के बाद का ), हस्ताक्षर, बाएं और दाएं हाथ की उंगलियों और अंगूठे के निशान, नागरिकता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), कैटेगरी सर्टिफिकेट, 10वीं मार्कशीट, आधारकार्ड अपलोड करने होंगे. इन डाक्यूमेंट्स के बिना कोई भी छात्र नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन नहीं कर सकता है.
नीट यूजी 2025 कैसे करें रजिस्ट्रेशन
पिछली बार 5 मई को हुई थी नीट यूजी परीक्षा
पिछली बार नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था. वहीं 2023 में परीक्षा 7 मई को हुई थी. इस पर एग्जाम 4 मई को होगा. एनटीए ने नीट यूजी 2025 के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न को इस बार समाप्त कर दिया है. 2025 में नीट यूजी देने वाले उम्मीदवारों को कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं मिलेगा. जनरल कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 1700 रुपए, ओबीसी और EWS श्रेणी के लिए 1600 रुपए और एससी, एसटी व दिव्यांग कैंडिडेट के लिए 1000 रुपए है.
Comments