परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : दोनों ही प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेता अपने पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने हेतु लगातार छत्तीसगढ़ में दौरे कर रहे हैं इसी क्रम में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ग्राम चिखलाकसा, जिला बालोद पहुंचे। जहां लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी रत्ना वेंकट राव एवं पार्षद पद प्रत्याशी प्रेरणा सिन्हा के पक्ष में जनता से वोट की अपील भी की। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments