चुनाव-प्रचार के दौरान बढ़ा बीपी,सरपंच उम्मीदवार की मौत

चुनाव-प्रचार के दौरान बढ़ा बीपी,सरपंच उम्मीदवार की मौत

कोरबा :  कोरबा जिले के धतूरा ग्राम पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी बुधवार सिंह का अचानक निधन हो गया। चुनाव प्रचार के दौरान उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बुधवार सिंह इस बार तीसरी बार सरपंच चुनाव लड़ रहे थे। पहले दो बार वे इस पद पर रह चुके थे, लेकिन 2020-25 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वे फिर से चुनावी मैदान में उतरे थे और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे। गांव के विकास को लेकर वे कई योजनाओं का वादा कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और यह दुखद घटना घटित हो गई।

बुधवार सिंह का राजनीतिक सफर लंबा रहा है। 2010 से 2015 तक वे ग्राम पंचायत जोरहाडबरी के सरपंच रहे, फिर 2015 से 2020 तक धतूरा पंचायत की जिम्मेदारी संभाली। इससे पहले 2005 में उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी थीं। लंबे समय से पंचायत विकास से जुड़े रहने के कारण गांव के लोग उन्हें एक समर्पित नेता के रूप में याद कर रहे हैं।

पूरे गांव में शोक की लहर

बुधवार सिंह के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक भाई हैं, जो इस अचानक हुई घटना से बेहद दुखी हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments