दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी ऐसे भी जिन्हें मिले सिर्फ 4 वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी ऐसे भी जिन्हें मिले सिर्फ 4 वोट

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए आम आदमी पार्टी को करारी मात दी। बीजेपी ने जहां 70 में से 48 सीटों पर अपना परचम लहराया वहीं AAP 22 सीटों पर ही सिमट गई। यहां तक कि AAP सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपना चुनाव हार गए। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे थे और उन्हें बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा ने मात दी। इसी सीट पर एक अन्य प्रत्याशी ऐसे भी रहे, जिन्हें कुल मिलाकर सिर्फ 4 वोट मिले। खास बात यह रही कि इस सीट पर कुल 6 प्रत्याशी ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए।

सिर्फ 4 वोट ही जुटा पाए BDP के ईश्वर चंद

भारतराष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ रहे ईश्वर चंद को इन चुनावों में सिर्फ 4 वोट मिले। वह इस सीट से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी बीजेपी के प्रवेश वर्मा से कुल मिलाकर 30084 वोट पीछे रहे। प्रवेश वर्मा को इस सीट पर सबसे ज्यादा 30088 वोट मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर रहे अरविंद केजरीवाल 25999 वोट हासिल करने में कामयाब रहे। कांग्रेस के संदीप दीक्षित वोटों के लिहाज से तीसरे नंबर पर रहे। EVM पर उनके नाम के आगे का बटन 4568 लोगों ने दबाया। इस तरह नई दिल्ली सीट पर टॉप 3 पोजिशन पर वही पार्टियां रहीं जिनके बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा था।

नई दिल्ली में 6 प्रत्याशियों को मिले 10 से कम वोट

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कुल 6 प्रत्याशी ऐसे रहे जिन्हें 10 से भी कम वोट मिले। खास बात यह है कि पूरी दिल्ली में और कहीं ऐसा देखने को नहीं मिला। इन प्रत्याशियो में ईश्वर चंद के अलावा भीम सेना के संघ नंद बौद्ध को 8 वोट, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के मुकेश जैन को 8 वोट, राष्ट्रीय मानव पार्टी के नित्यानंद सिंह को 8 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी हैदर अली को 9 वोट और एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी पंकज शर्मा को 9 वोट मिले। इस तरह 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में कुल 6 प्रत्याशी ऐसे रहे जो दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments