कवर्धा टेकेश्वर दुबे : कबीरधाम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जनपद पंचायत पंडरिया के अंतर्गत आठ ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं।
पंडरिया जनपद क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि पंडरिया जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेड़ागढ़, झिरियाखुर्द, महली, हथमुड़ी, माकरी, कारीमाटी, मोहतराकला और खैरातुलसी ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। निर्विरोध निर्वाचित सरपंच के नाम नाम इस प्रकार है। ग्राम पंचायत भेड़ागढ़ से संपत बाई पात्रे-अवधेश प्रसाद पात्रे, झिरियाखुर्द से गयाराम मरकाम-भगवान सिंह, ग्राम महली से बिसौनी धुर्वे-शिवकुमार धुर्वे, ग्राम हथमुड़ी से रासमनी भास्कर-पंचराम भास्कर, ग्राम माकरी से सतकुमारी सतनामी-सियाराम सतनामी, ग्राम कारीमाटी से सुरेखा कुर्मी-सुखनंदन कुर्मी, ग्राम मोहतराकला से वर्षा चंद्रवंशी-निलेश कुमार चंद्रवंशी, ग्राम खैरातुलसी से गोविंद शरण-शिव कुमार वैष्णव सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इसके अतिरिक्त, जनपद पंचायत पंडरिया के 962 वार्डों में पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ।
Comments