ऑनलाइन शॉपिंग एप ब्लिंकिट के यार्ड पर छापा, मैनेजर समेत कई हिरासत में…

ऑनलाइन शॉपिंग एप ब्लिंकिट के यार्ड पर छापा, मैनेजर समेत कई हिरासत में…

रायपुर :  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग एप ब्लिंकिट के यार्ड पर छापा मारा है, जहां से बड़ी मात्रा में हुक्का पॉट, फ्लेवर, गोगो पेपर बरामद किए गए हैं. प्रतिबंधित सामग्रियों के मिलने पर यार्ड के मैनेजर समेत कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

 एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर ब्लिंकिट के रायपुर के देवेंद्र नगर, तेलीबाँधा और सिविल लाइन स्थित यार्ड में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी.

ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर नशीले सामान को ऑर्डर करने पर दस से पंद्रह मिनट के अंदर इनकी तत्काल होम डिलीवरी कर दी जाती है. इन शॉपिंग साइट्स पर गोगो पेपर, ब्राउन रोलिंग पेपर, हुक्का पॉट और उसके पार्ट्स, फ्लेवर्स बेचे जा रहे हैं.

एसएसपी लाल उमेंद सिंह से इस संबंध में जब सवाल किया तो उन्होंने बताया कि कुछ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर नशीले सामग्री बिक्री करने की जानकारी मिली है. नशे से संबंधित मामला है, इसलिए उन साइट्स को संचालित करने वालों का पता ढूंढकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी.

क्या है Blinkit?

Blinkit भारत की सबसे बड़ी और सबसे सुविधाजनक हाइपर-लोकल डिलीवरी कंपनी है, जो आपको सीधे अपने मोबाइल या वेब ब्राउज़र के माध्यम से किराना, फल और सब्जियाँ, और अन्य दैनिक आवश्यक उत्पाद ऑर्डर करने में सक्षम बनाती है. Blinkit वर्तमान में देश के कई बड़े शहरों में काम करता है. Blinkit के कर्मचारी अपने गोदाम से वस्तुओं को संग्रहित कर 10 मिनट के भीतर उपभोक्ता को सामान वितरित करते हैं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments